![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/BeFunky-design-37-1-2.jpg)
Lok Sabha elections sixth phase Voting. लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के देश के 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच सुबह 9 बजे तक इन राज्यों में 10.28 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 16.54 फीसदी और सबसे कम ओडिशा में 7.43 फीसदी पोलिंग हुई है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/LOKSABHA-ELECTION-1024x576.jpg)
राज्यवार आंकड़े
- पश्चिम बंगाल- 16.54 प्रतिशत
- उत्तर प्रदेश- 12.33 प्रतिशत
- झारखंड- 11.74 प्रतिशत
- बिहार- 9.66 प्रतिशत
- दिल्ली- 8.94 प्रतिशत
- जम्मू-कश्मीर- 8.89 प्रतिशत
- हरियाणा- 8.31 प्रतिशत
- ओडिशा- 7.43 प्रतिशत
429 सीटों पर वोटिंग पूरी
बता दें कि देश में पांच करण के चुनाव हो चुके हैं. आज छठवें चरण का चुनाव जारी है. अब सातवें चरण का मतदान बचा है. जो कि 1 जून को होगा. पांच चरणों में 429 सीटों पर मतदान हो हो चुका है. आज 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. अब बस 1 जून को आखिरी 56 सीटों पर वोटिंग होगी.
इन सीटों पर हो रही वोटिंग
छठवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8, दिल्ली की सभी 7, ओडिशा की 6 और झारखंड की 4 समेत जम्मू कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग जारी है.
छठें चरण के महत्वपूर्ण चेहरे
छठवें चरण में 3 केंद्रीय मंत्री, 3 पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें संबलपुर (ओडिशा) से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अनंतनाग-राजौरी (जम्मू और कश्मीर) से महबूबा मुफ्ती, करनाल (हरियाणा) से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, तमलुक (पश्चिम बंगाल) से कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी (बीजेपी) कन्हैया कुमार (कांग्रेस), सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) से मेनका गांधी, कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल और गुरुग्राम सीट से राव इंद्रजीत सिंह, बांसुरी स्वराज, संबित पात्रा पुरी (ओडिशा), राज बब्बर, दिनेश लाल यादव निरहुआ चुनावी मैदान पर हैं.
2019 की स्थिति
बता दें कि 2019 के चुनाव में इन 58 में से 40 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था. वहीं दूसरे स्थान पर बसपा के हिस्से में 4 सीटें गई थी. जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.