KKR vs LSG IPL 2024: लखनऊ और केकेआर के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड मुकाबले में कौन किस पर पड़ा भारी

KKR vs LSG IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs LSG) के बीच आईपीएल का 28वां मुकाबला ईडन गार्डन में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन में शानदार फार्म में चल रही है. केकेआर ने अपने 4 में से 3 मुकाबले जीती है. वहीं लखनऊ ने 5 मैचों में 3 में जीत दर्ज की है.

हेड टू हेड मुकाबले
आईपीएल इतिहास में अब तक दोनों टीमें 3 बार आमने-सामने हुई है. हर बार लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है. तीन में से तीन मुकाबले लखनऊ ने अपने नाम किए हैं. ऐसे में केकेआर इस रिकार्ड को पीछे छोड़करहर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी.
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन की पिच पर नजर डालें तो यहां खूब रन बनते हैं. यहां बल्लेबाजों को फायदा तो मिलता ही है, लेकिन फास्ट गेंदबाजों को भी मदद देखने को मिलती है. इस मैदान में आईपीएल के कुल 88 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें कोलकाता ने 49 मैच में जीत दर्ज की है. वहीं 37 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
प्वाइंट टेबल पर कौन किस पोजिशन पर
प्वाइंट टेबल पर टॉप-4 टीमों की बात की जाए तो 5 जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स नंबर-1 पर काबिज है. वहीं 3 मैच में जीत के साथ केकेआर दूसरे पायदान पर है. चेन्नई सुपर किंग्स भी 3 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं चौथे पोजिशन पर लखनऊ सुपरजाइंट्स मौजूद है, जिसने तीन मुकाबले जीते हैं. टॉप 4 की 3 टीमों के 6-6 अंक हैं.
दोनों टीमों की संभावित-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, फिल सॉल्ट, अंगकृश रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा , वरुण चक्रवर्ती
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, अरशद खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर