ChhattisgarhCrime
CG में नक्सलियों का कुरियर बॉयः लाल आंतक से हाथ मिलाकर इस काम को अंजाम देता था युवक, पुलिस ने पकड़ा तो हुए चौकाने वाले खुलासे

मोहला-मानपुर. लाल आतंक अपनी नापाक करतूतों को अंजाम देने के लिए हर वो जुगत लगाता है, जो उसके लिए काम आ सके. लेकिन नक्सलियों ने इनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए कुरियर बॉय को धरदबोचा है. आरोपी के पास से पुलिस ने चुनाव विरोधी पर्चे, बाइक और मोबाइल जब्त किया है. मामले में पूछताछ के बाद और भी कई बड़े खुलासे होने के आसार हैं.
बता दें कि पुलिस ने आरोपी को सीतागांव में पकड़ा है. पुलिस का कहना है कि जिसे पकड़ा गया है वह 2022 से नक्सलियों के लिए कुरियर ब्वॉय का काम करता था. इतना ही नहीं पूछताछ में ये भी बताया कि उसने 2 दिन पहले ही रायपुर में 2 लाख रुपए की नगदी की डिलवरी की है.

इतना ही नहीं हाल ही में वह किसी शीर्ष नक्सल कमांडर से भी मिला है. कुरियर बॉय का नाम अशवंत आंधिया बताया जा रहा है. उसे न्यायालय में पेश किया गया.