Prajwal Revanna Porn video case : भारत में लैंड होते ही लॉकअप में पहुंचा प्रज्वल रेवन्ना, SIT ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

Karnataka Sex Scandal. प्रज्वल रेवन्ना पॉर्न वीडियो (Prajwal Revanna Porn video case) मामले में जेडीएस (JDS) से निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना को एसआईटी (SIT) ने गिरफ्तार कर लिया है. रेवन्ना पर सैकड़ों महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न (Sexual harassment) करने और उसका वीडियो बनाने का आरोप है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रज्वल 27 अप्रैल को बेंगलुरु से जर्मनी भाग गया था. जिसके बाद वह गुरुवार को भारत लौटा. फ्लाइट के बेंगलुरु इंटरनेशल एयरपोर्ट (Bengaluru International Airport) पर लैंड होने के कुछ देर बाद एसआईटी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री के पोते का अश्लील वीडियो वायरल, सीएम ने SIT गठन कर जांच के दिए निर्देश
बता दें कि प्रज्ज्वल रेवन्ना का करीब 1000 से ज्यादा पॉर्न वीडियो (Porn video) वायरल हो रहा है. जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. वहीं इस मामले में महिला आयोग भी हमलावर है. महिला आयोग ने इसे सबसे बड़ा सैक्स स्केंडल (sex scandal) बताया था. आयोग की सिफारिश पर ही कर्नाटक के सीएम ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था.
जांच की कड़ी प्रज्वल के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना तक पहुंच गई. क्योंकि प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना (HD Revanna) पर अपहरण का केस दर्ज किया गया था. दरअसल, इस मामले से जुड़ी एक पीड़िता लापता हो गई थी. जिसके बेटे ने रेवन्ना परिवार पर अपनी मां के अपहरण का आरोप लगाया था और रेवन्ना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
‘मास रेपिस्ट’ के लिए वोट मांग रहे मोदी- राहुल
बता दें कि जेडीएस (JDS) एनडीए की सहयोगी पार्टी है. जिसके चलते पीएम मोदी कई बार पार्टी का और प्रज्वल रेवन्ना के पक्ष में प्रचार कर चुके हैं. इसे लेकर विपक्ष लगातार मोदी, एनडीए और प्रज्वल पर हमलावर था. राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम मोदी ‘मास रेपिस्ट’ के लिए वोट मांग रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो पहले बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देते थे, अब उनका नारा बलात्कारियों को बचाओ, बलात्कारियों को भगाओ हो गया है.