Tata Nexon Upcoming CNG Car : ईवी के बाद अब टाटा जल्द लाने वाला है सीएनजी वर्जन, जानिए बाजार में कब तक आएगी ये कार

Tata Nexon Upcoming CNG Car. टाटा मोटर्स सीएनजी ऑप्शन के साथ नई टाटा नेक्सॉन लॉन्च करने वाली है. नेक्सॉन सीएनजी को इस फाइनेंशियल ईयर में लॉन्च किया जाएगा. माना जा रहा है कि 2025 में ये नई कार लॉन्च हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने कंफर्म किया कि इस फाइनेंशियल ईयर में टाटा नेक्सॉन सीएनजी लॉन्च हो जाएगी.

अपकमिंग नेक्सॉन सीएनजी में मौजूदा एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स होंगे. हालांकि, सीएनजी के लिए इसमें कुछ बदलाव किए जाएंगे, इसमें बेहतर सस्पेंशन और iCNG बैज आदि शामिल हो सकते हैं. इसमें मौजूदा ICE मॉडल की तरह फ्रंट फेसिया में LED टर्न इंडिकेटर्स मिलेंगे. इसमें स्प्लिट LED हेडलैंप भी दी हैं. कार में नया बंपर, नए एलॉय व्हील और पीछे की तरफ Y-पैटर्न वाले LED टेललैंप मिलेंगे.
इसमें कंपनी की ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी मिलेगी. इस टेक्नोलॉजी की मदद से कार के अंदर बड़ा बूट स्पेस मिल जाता है. कंपनी पहले से इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल पंच, अल्ट्रोज या दूसरे मॉडल में कर रही है. Tata Nexon iCNG इसके पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक मॉडल की तरह सेफ्टी के मामले में जबरदस्त रहेगी. कार में माइक्रो स्विच मिल सकता है, जिसकी मदद से सीएनजी भरवाते समय इंजन ऑटोमेटिकली बंद हो जाएगा.
CNG किट में लीक प्रूफ मटेरियल्स का इस्तेमाल किया जाएगा जो ओवरहीटिंग जैसी थर्मल प्रॉब्लम से बचाएगा. इसके अलावा कार में ऑटोमेटिक फ्यूल स्विचिंग, सिस्टम कंट्रोल के लिए एडवांस ECU (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट) लीक डिटेक्शन सिस्टम और मॉड्यूलर फ्यूल फिल्टर डिजाइन जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.