Chhattisgarh
CG में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मधुमक्खियों का हमला, मची अफरा-तफरी, 12 लोग घायल

जशपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने गृह जिले में आयोजित सरहुल सरना पूजन कार्यक्रम में शामिल होने जशपुर पहुंचे. इस बीच एक बड़ी घटना सामने आई. कार्यक्रम स्थल पर अचनाक भगदड़ मच गई. जिसमें कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई.

दरअसल, जिस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हुए थे, वहां मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. हालांकि ये घटना सीएम के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के पहले हुई. लेकिन यहां हमले की वजह से भगदड़ मच गई थी. बताया जा रहा है कि यहां पर अगरबत्ती और धूप जलाई गया था. जिसके धुएं की वजह से मधुमक्खियों ने लोगों पर धावा बोल दिया.
जानकारी के मुताबिक इस घटना में पूर्व विधायक सहित करीब 10 से 12 लोग घायल हुए हैं. कार्यक्रम स्थल पर मौजूद एसपी शशि मोहन सिंह ने सभी को अस्पताल पहुंचाया.