CG BREAKING : बेमेतरा में बड़ा हादसा, सड़क दुर्घटना में 8 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

बेमेतरा थाना क्षेत्र के कठिया गांव में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जिसमें देर रात एक पिकअप ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतकों में 5 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक पिकअप में 40 से 50 लोग सवार थे. ये सभी एक कार्यक्रम से लौट रहे थे. इसी बीच ये हादसा हो गया. घायलों को इलाज के लिए रायपुर एम्स में भर्ती किया गया है. जहां 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि पिकअप खड़ी माजदा ट्रक से टकरा गई. घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहले स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने पांच लोगों मृत घोषित कर दिया. इसके बाद 3 अन्य ने भी दम तोड़ दिया. वहीं फिलहाल 20 से ज्यादा लोगों का इलाज जारी है.