CM साय की सभा में कुर्सियां रहीं खालीः जनता पर भड़के BJP विधायक, कहा- ये मुख्यमंत्री की सभा नहीं है जी… बेइज्जती करने वाली सभा है, देखें VIDEO…

कोरबा. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के तमाम नेता और स्टार प्रचारक धुंआधार करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में सीएम साय भी कोरबा के पटना स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे, लेकिन सीएम की सभा में सारी कुर्सियां खाली दिखाई दी. लोग कुर्सी से उठकर जाते नजर आए. इसके बाद विधायक भैयालाल रजवाड़े की झल्लाहट देखने मिली. विधायक ने सीएम के सामने मंच से कह दिया कि ये मुख्यमंत्री की सभा नहीं है जी…ये बेइज़्ज़ती करने वाली सभा है.
बता दें कि कोरबा लोकसभा से सरोज पांडेय भाजपा प्रत्याशी हैं, जिनका प्रचार करने सीएम साय मुख्य प्रवक्ता के तौर पर पहुंतचे थे. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक भैया लाल रजवाड़े और सरोज पांडेय भी पहुंची, लेकिन भीड़ नहीं पहुंची. सभा की कुर्सियां खाली दिखी. फिर विधायक का मंच में ही दुख छलक पड़ा.

विधायक भैया लाल रजवाड़े ने मंच से लोगों पर भड़कते हुए कहा, आज मुझे बहुत तकलीफ है, मैं उस तकलीफ को अभी नहीं कभी और बताऊंगा. ये मुख्यमंत्री की सभा नहीं है जी…ये बेइज़्ज़ती करने वाली सभा है. सुबेरे से लेकर के दो बजे रात तक दो पाली भैयालाल आपके बीच में बैठता है काम करता है. आज बुलाया कि मुख्यमंत्री का पहला आगमन हो रहा है, उनका शोभा बढ़ाएं, लेकिन इधर के लोगों में कोई मतलब नहीं है.