Chhattisgarh
CG BREAKING : पूर्व सीएम के करीबियों के ठिकानों पर ACB का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज

दुर्ग. प्रदेश में शराब घोटाले को लेकर एक बार फिर छापेमारी शुरु हो गई है. इसी कड़ी में भिलाई में एसीबी और ईओडब्ल्यू (एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध शाखा) ने रेड मारी है. ये छापा शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन और विजय भाटिया के ठिकानों पर पड़ा है.

जानकारी के मुताबिक दो दर्जन गाड़ियों में अधिकारियों की टीम दोनों कारोबारियों के ठिकानों पर पहुंची. जहां दस्तावेजों की जांच की जा रही है. बता दें कि पिछले करीब डेढ़ साल में दोनों कारोबारियों के ठिकानों पर कई बार छापा पड़ चुका है. दोनों कारोबारी पूर्व सीएम भूपेश के करीबी माने जाते हैं.