National

ATS और NCB की बड़ी कामयाबी : अरब सागर से टीम ने बरामद किया 600 करोड़ रुपये का ड्रग्स, 14 पाकिस्तानी गिरफ्तार, जहाज भी जब्त

समुद्र-वायु समन्वित संयुक्त संचालन में आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पोरबंदर (गुजरात) के पश्चिम में अरब सागर में 14 पाकिस्तानी चालक दल को धर दबोचा.

टीम ने आरोपियों से करीब 600 करोड़ रुपये की 86 किलो प्रतिबंधित पदार्थ (ड्रग्स) बरामद किया है. साथ ही पाकिस्तानी नाव को भी अपने कब्जे में लिया है. बता दें कि इसी जहांज से पिछले महीने 80 किलो मादक पदार्थ पकड़ा गया था.

इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) ने गुजरात तट से दूर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री बॉर्डर लाइन के पास ये कार्रवाई की. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और गुजरात एटीएस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. पिछले कुछ दिनों से खुफिया जानकारी के आधार पर एजेंसियों की ओर से ऑपरेशन चलाया जा रहा था. जिसमें बड़ी कामयाबी मिली.

Show More

Related Articles

Back to top button