सड़क पर बिछी लाश ही लाशः खड़े ट्रक से जा भिड़ी टेंपो ट्रैवलर, मौके पर 13 लोगों की मौत, जानिए खौफनाक हादसे की वजह…
Road Accident: एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक टेंपो ट्रैवलर ने खड़े ट्रक को जोरदार ठोकर मार दी. घटना में 13 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें 2 बच्चे भी शामिल है. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- BREAKING NEWS: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, दिग्गज नेता का हार्ट अटैक से हुआ निधन
हादसे को लेकर पुलिस का कहना कि कर्नाटक के हावेरी पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर एक टेंपो ट्रैवलर ने खड़े हुए ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं. टक्कर में टेंपो ट्रैवलर गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और कई शव उसमें फंस गए हैं. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी फिलहाल मृतकों को निकालने का काम कर रहे हैं. पुलिस पीड़ितों की पहचान और पृष्ठभूमि की जांच कर रही है.
शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि पीड़ित शिवमोगा जिले के भद्रावती तालुका में होलेहोन्नूर के पास एम्मीहट्टी गांव के रहने वाले थे. वह बेलगावी जिले के चिंचली मायाम्मा मंदिर के दर्शन के बाद घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार होने की वजह से चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और सीधे टेंपो ट्रैवलर ट्रक से जा टकराया.