Technology

अब और पैसे बचाएगी आपकी इलेक्ट्रिक कार ! ये है तरीका

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग लगातार बढ़ रही है. इसके लिए कंपनियां इलेक्ट्रिक गाड़ियों लगातार लेटेस्ट फीचर्स के साथ अपडेट कर रहे हैं. टू व्हीलर और फोर व्हीलर दोनों ही गाड़ियों की भारी डिमांड है. अब कंपनियां EV में चार्जिंग ऑप्शन भी दे रही हैं.

इलेक्ट्रिक कार को ऑन-रोड चार्जिंग की भी जरूरत पड़ सकती है. इसके लिए कई जगह पर चार्जिंग स्टेशन भी बने होते हैं. अब इन पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन पर भी सोलर पैनल लगाया जा सकता है. कार में लगे नेविगेशन सिस्टम की मदद से या किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके चार्जिंग स्टेशन का पता लगाया जा सकता है.

कंपनियां अब जो इलेक्ट्रिक कार बना रही हैं उनको को सोलर एनर्जी से भी चार्ज किया जा सकता है. छत पर लगे सोलर पैनल का इस्तेमाल जिस तरह घर की इलेक्ट्रिक चीजों को पावर देने में करते हैं, ठीक उसी तरह इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग में भी सोलर पैनल का उपयोग किया जा सकता है. जो कि रूफटॉप सोलर सिस्टम, बैटरी स्टोरेज सिस्टम के साथ जुड़ा होता है. इससे आप ज्यादा से ज्यादा बिजली स्टोर कर सकते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button