National

मौत का तांडवः 8 बच्चों के ऊपर गिरी दीवार, 3 की इलाज के दौरान चली गई जान, जानिए बाकियों का क्या हुआ…

एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर अचानक जमीदोज हो गई. जिसके गिरने से 8 बच्चे उसके नीचे दब गए. इनमें से 3 बच्चों की मौत हो गई है. बाकी के बच्चों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- सड़क पर बिछी लाश ही लाशः खड़े ट्रक से जा भिड़ी टेंपो ट्रैवलर, मौके पर 13 लोगों की मौत, जानिए खौफनाक हादसे की वजह…

पुलिस ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई. दीवार गिरने के बाद आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया. बाकी के बच्चों को बचा लिया गया. बाकी बचे बच्चों का अभी इलाज चल रहा है.

पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि सगीर नामक शख्स के मकान की दीवार गिरने से उनके ही परिवार-रिश्तेदार के 8 बच्चे चपेट में आ गए थे. घटना में आयशा उम्र 16 वर्ष, आहद उम्र 4 वर्ष , हुसैन उम्र 5 वर्ष , आदिल उम्र 8 वर्ष, अलफ़िजा उम्र 2 वर्ष, सोहना उम्र 12 वर्ष, वासील उम्र 11 वर्ष, समीर उम्र 15 वर्ष दीवार गिरने के बाद चपेट में आए थे. इनमें से आहद, आदिल और अलफिदा की उपचार के दौरान मौत हो गई.

Show More

Related Articles

Back to top button