ऐसा खतरनाक दिमाग ! लड़की ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर रची खुद के अपहरण की साजिश, फिर जो खुलासा हुआ…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-29T171253.507.jpg)
सक्ती. जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक सीएचओ ने अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रच डाली. इतना ही नहीं फिरौती के लिए अपने घर में फोन भी करवाया. लेकिन जब ये मामला पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने जांच की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ और सबके पैरों तले जमीन खिसक गई.
इसे भी पढ़ें- मौत का तांडवः 8 बच्चों के ऊपर गिरी दीवार, 3 की इलाज के दौरान चली गई जान, जानिए बाकियों का क्या हुआ…
बता दें कि युवती के भाई ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई थी कि वो अपनी बहन के साथ सक्ती आया था और उसकी बहन अनुपमा फल लेने के लिए मार्केट में रुकी थी. तभी कुछ युवक आए और मेरी बहन अनुपमा को किडनैप कर अपने साथ ले भागे. भाई ने बताया कि थोड़ी देर के बाद किडनैपर्स का मेरे पास फोन आया और कहा गया कि मैंने तुम्हारी बहन का अपहरण कर लिया है. 15 लाख रुपए दो अपनी बहन को ले जाओ. अगर पैसे नहीं मिले तो उसके टुकड़े-टुकड़े कर फेंक देंगे.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-29T171253.507-1-1024x576.jpg)
इसके बाद युवती के भाई का किडनैपर्स के साथ बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें किडनैपर्स उसकी बहन को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे इलाके की चारों ओर से घेराबंदी कर किडनैपर्स की तलाश करने लगी. आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. युवती के कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन की भी जांच की गई. जांच में युवती की लोकेशन बिलासपुर में मिली. इसके बाद पुलिस टीम जब बिलासपुर पहुंची तो वह अपने प्रेमी के साथ मिली और किडनैपिंग की साजिश का खुलासा हो गया. युवती सकुशल है और उससे पूछताछ की जा रही है.