ऐसी औलाद किसी को न मिलेः पानी को लेकर बाप-बेटे में विवाद, फिर गुस्से में बेटे ने ले ली जान, मामला जानकर सिहर उठेगा दिल…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-28T161825.379.jpg)
कोरबा. जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक लड़के ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया. हत्या की पीछे की वजह था पानी. जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर दोनों के बीच मारपीट हो गई. जिसके बाद बेटे ने अपने पिता का गला घोंटकर मौत की नींद सुला दी.
इसे भी पढ़ें- कितनी निर्दयी मां है ये ! 3 मासूम बच्चों को पानी में डुबोकर मां मे ली जान, जानिए आखिर क्यों ली जिगर के टुकड़ों की जान…
बता दें कि असीम दास अपने परिवार के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेलपारा में रहता था. असीम की पत्नी पुष्पा दास और बेटी नीतू दास गुरुवार सुबह किसी काम से बाहर गई थीं. घर पर केवल असीम दास और उनका बेटा आकाश ही थे. पिता असीम शराब पीने का आदी था. घर में शराब पीने के बाद वह सामने वाले कमरे में पलंग पर सो रहा था. इसी दौरान उसने अपने बेटे से पानी मांगा और इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई के बाद आकाश ने अपने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी. पड़ोसियों ने बताया कि बेटा भी शराब पीता था.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-28T161825.379-1-1024x576.jpg)
पिटाई और गला घोंटने से असीम की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उसका बेटा आकाश घबरा गया और खुद को बचाने के लिए पड़ोसियों के पास गया और कहा कि पापा चारपाई से नीचे गिर गए हैं. पड़ोसी घर पहुंचे और उसे जिला मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- आफत की ‘बरसात’: भारी बारिश की वजह से पहाड़ में Landslide, मलबे में फंसे कई वाहन, फिर ऐसे बची लोगों की जिंदगी…
डॉक्टरों को मामला संदिग्ध लगा, जिसके बाद जिला मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इसकी सूचना जिला अस्पताल चौकी पुलिस को दी. यहां से कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. घर में खून के धब्बे दिखे, जिसके बाद बेटे से पूछताछ की गई तो वह घबरा गया और उसने पिता की हत्या करना कबूल कर लिया. तत्काल पुलिस ने आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.