साय कैबिनेट का विस्तार जल्द : देर रात दिल्ली में हुई लंबी बैठक, सीएम ने नड्डा से भी की चर्चा, इन दो नामों की हो सकती है घोषणा
रायपुर. छत्तीसगढ़ में नए मंत्रियों को लेकर हलचल तेज हो गई है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर शुक्रवार को दिल्ली में सांसद संतोष पांडेय के आवास पर देर रात लंबी बैठक हुई. बैठक में सीएम विष्णुदेव साय समेत लगभग सभी सांसद, भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, संगठन मंत्री पवन साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और अन्य नेताओं ने घंटों तक मंथन किया.
इसे भी पढ़ें : तो तय हो गया..! मंत्री पद के लिए 6 नामों में अजय और लता आगे, रायपुर बिलासपुर पर टिकी निगाहें, इस दिन होगा शपथ ग्रहण
वहीं मुख्यमंत्री साय की देर रात भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चर्चा की जानकारी भी समाने आई है. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद राज्य कैबिनेट में बदलाव को फाइनल किया जाएगा. संभवत: दिल्ली से लौटते ही साय कैबिनेट को दो नए मंत्री मिल सकते हैं.
किसे मिलेगा मंत्री पद?
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीट के 15 प्रतिशत के हिसाब से मुख्यमंत्री के अलावा 12 मंत्रियों का कोटा है. इस लहजे से 10 मंत्री तो हैं. अब दो पद खाली हैं. इसमें से एक तो सरकार बनने के समय से ही खाली है. वहीं दूसरा पद बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद से खाली हो गया है. पहले अजय चंद्राकर और लता उसेंडी का नाम मंत्री बनने की रेस में आगे आ चुका है. जिसके हिसाब से दुर्ग और बस्तर संभाग तो बैलेंस हो गया है. रही बात बिलासपुर की तो यहां लड़ाई बहुत है. लिहाजा शीर्ष नेतृत्व यहां हाथ नहीं डालना चाह रहा हैं.
वैसे भी बिलासपुर से पहले ही डिप्टी सीएम अरुण साव (लोरमी विधानसभा) और सांसद तोखन साहू (बिलासपुर लोकसभा) केंद्रीय राज्य मंत्री हैं. सत्ता में तो बिलासपुर की अच्छी खासी हिस्सेदारी हो गई है. ऐसे में अब शीर्ष नेतृत्व दूसरी तरकीब से संतुलन बनाने में लगा है. संभावत: बिलासपुर से अगली हिस्सेदारी संगठन में हो. जानकारी के मुताबिक मंत्री पद की इस दौड़ में रायपुर से राजेश मूणत, कुरुद के अजय चंद्राकर, बिलासपुर से अमर अग्रवाल और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, कोंडागांव से लता उसेंडी के नाम आगे हैं. वहीं नए चेहरों की बात करें तो इसमें दुर्ग से गजेंद्र यादव का नाम भी शामिल है. इसके अलावा रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा और आरंग विधायक खुशवंत साहेब का नाम भी शामिल है.