Chhattisgarh
बाज नहीं आ रहा लाल आतंक : नक्सलियों ने लगाई प्रेशर आईईडी, चपेट में आया ग्रामीण
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-99.jpg)
दंतेवाड़ा. नक्सली अपनी कायराना करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से आए दिन ग्रामीणों की मौत हो रही है. बारसूर थाना क्षेत्रांतर्गत में बुधवार आधी रात को गुफा गांव और ताड़ेलवाया सीमा के पास प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण घायल हो गया.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-99-1024x576.jpg)
जानकारी के मुताबिक आईईडी की चपेट में आने से ग्रामीण जुरु राम कतलामी (मंगनार थाना, बारसूर) घायल हो गया. वहीं ग्रामीण की बहन सुनीता कतलामी भी इस विस्फोट में घायल हुई है. उसके चेहरे पर भी हल्की चोट आई है. फिलहाल दोनों का इलाज जारी है.