![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-50-1.jpg)
लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में उथल-पुथल मची हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी लोकसभा अध्यक्ष का पद अपने पास रख सकती है. वहीं डिप्टी स्पीकर का पद टीडीपी या जेडीयू को मिल सकता है. दिलचस्प बात ये है कि विपक्ष चाहता है कि डिप्टी स्पीकर का पद उसे मिल जाए. विपक्ष की दलील है कि बीजेपी के कड़िया मुंडा को यूपीए ने डिप्टी स्पीकर बनाया था. ऐसे में सरकार को भी विपक्ष का ख्याल करना चाहिए.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-50-1-1024x576.jpg)
राजनीतज्ञों की मानें तो सरकार आम सहमति से स्पीकर का चुनाव चाहती है. इसके लिए राजनाथ सिंह को जिम्मेदारी दी गई है. राजनाथ सिंह विपक्षी पार्टियों और भाजपा के सहयोगी दलों से बातचीत कर एक आम राय बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : NDA में सब ठीक है ? स्पीकर पद को लेकर बढ़ी बीजेपी की मुश्किलें, टीडीपी कुछ ऐसा कह दिया कि सोचने पर मजबूर हो गई भाजपा !
बता दें कि 24 जून से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होना है. जिसमें पहले दिन नए सांसदों के शपथ दिलाई जानी है. वहीं इसी सत्र में नए स्पीकर का चुनाव, राष्ट्रपति का अभिभाषण, उस अभिभाषण में सरकार के कामकाज को लेकर एक खांका, फिर प्रधानमंत्री और विपक्ष का धन्यवाद प्रस्ताव भी रखा जाएगा.