Chhattisgarh

WEATHER UPDATE : अभी और झेलनी पड़ेगी मौसम की मार, तीन दिन बाद तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी

छत्तीसगढ़ मेंमौसम लगातार करवट लेता रहता है. बुधवार शाम रायपुर समेत कई जगहों पर बारिश हुई. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन तक तापमान स्थिर रहने वाला है. यानी लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.

वहीं इसके बाद तापमान में बढ़ भी सकता है. विभाग के अनुसार अगले चार दिनों प्रदेश के एक दो जगहों पर गरज चमक, अंधड़ और बारिश की संभावना है.

प्रदेश में तापमान की बात करें तो बुधवार को सबसे ज्यादा तापमान बेमेतरा जिले का रहा. यहां 43.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं नारायणपुर में 19.9 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा. रायपुर में अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री रहा. इसी तरह बिलासपुर में 41.6 डिग्री, जगदलपुर में 36.7 डिग्री, दुर्ग में 41.8 डिग्री, राजनांदगांव में 41.5 डिग्री और अंबिकापुर में 39.5 डिग्री तापमान रहा.

Show More

Related Articles

Back to top button