
Lok sabha Election 2024: पहले चरण में देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. जिनमें से 8 सीटें ऐसी हैं, जो मोदी के मंत्रीमंडल में कैबिनेट मंत्री हैं, जिनकी साख दांव पर लगी हुई है. नागपुर से नितिन गडकरी, उधमपुर में जितेंद्र सिंह, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल समेत कई बड़े मंत्रियों की सीटों पर वोटिंग होनी है. जिन 102 सीटों पर मतदान किया जा रहा है, 2019 के लोकसभा चुनाव मे कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. जिसमें यूपीए ने 45 और एनडीए ने 41 सीटें जीती थी.
कहां कितने सीटों पर चुनाव
बता दें कि पहले चरण में 21 राज्यों की सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. आज तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसके साथ राजस्थान की 12 तो यूपी की 8 सीटों पर भी मतदान हो रहा है. मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर जनता वोट डाल रही है. असम, महाराष्ट्र और उत्तराखंड की 5-5 सीटों पर भी मतदान हो रहा है. बिहार की 4 और पश्चिम बंगाल की 3, अरुणाचल प्रदेश की 2, मणिपुर की 2, साथ ही छत्तीसगढ़, त्रिपुरा और जम्मू कश्मीर की 1-1 सीट पर वोटिंग हो रही है. साथ ही दूसरे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी मतदान हो रहा है.

अब तक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग
सुबह 11 बजे तक त्रिपुरा में 33.28 प्रतिशत और लक्षद्वीप में 16.33 फीसदी वोटिंग हुई है. तमिलनाडु में 23.72 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 25.20 प्रतिशत, उत्तराखंड में 24.83 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 33.56 प्रतिशत, अंडमान निकोबार में 21.82 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश 21.82 फीसदी, असम 27.22 प्रतिशत, बिहार 20.42 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 28.12 प्रतिशत मतदान हुआ.
सुबह 11 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 22.60 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 19.17 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 30.46 फीसदी, मणिपुर में 27.64 प्रतिशत, मेघालय में 31.65 प्रतिशत, पुडुचेरी में 27.63 फीसदी, राजस्थान में 22.51 प्रतिशत, मिजोरम में 26.23 फीसदी, नगालैंड में 22.50 प्रतिशत वोटिंग हुई. तमाम राज्यों में वोटिंग की रफ्तार तेज है.