Lok Sabha Second Phase Voting : 3 बजे तक 63.92 प्रतिशत लोगों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग, इन 6 विधानसभाओं में मतदान खत्म

Lok Sabha Second Phase Voting. छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. प्रदेश की कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट में कुल 41 प्रत्याशी मैदान में हैं. लोग बढ़ चढ़कर मतदान कर रहे हैं. वोट परसेंटेज की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक कुल 63.92 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कांकेर में 67.50, महासमुंद में 63.30 प्रतिशत और राजनांदगांव में 61.34 प्रतिशत वोटिंग हुई है. तीनों लोकसभा में दोपहर 1 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत 63.92 प्रतिशत है.
विधानसभावार आंकड़े
कांकेर लोकसभा
केशकाल – 71.08%
सिहावा – 70.75%
कांकेर – 69.10%
भानुप्रतापपुर – 68.00%
संजारी बालोद – 65.67%
डौंडीलोहारा – 65.57%
गुण्डरदेही – 65.52%
अंतागढ़ – 65.00%
महासमुंद लोकसभा
बिन्द्रानवागढ़ – 71.0 %
बसना – 63.69%
सरायपाली – 63.68%
राजिम – 63.16%
कुरूद – 63.08%
धमतरी – 62.52%
खल्लारी – 59.83%
महासमुंद –58.96%
राजनांदगांव लोकसभा
मोहला मानपुर – 71.00%
खैरागढ़ – 67.25 %
खुज्जी – 65.80 %
राजनांदगांव – 60.31 %
कवर्धा – 59.84 %
डोंगरगांव – 58.40 %
पंडरिया – 57.70 %
डोंगरगढ़ – 55.00 %
इन विधानसभाओं में वोटिंग खत्म
वहीं तीनों लोकसभाओं की 6 विधानसभाओं में वोटिंग खत्म हो चुकी है. संवेदनशील क्षेत्र महोने के कारण यहां मतदान का समय 3 बजे तक रखा गया था. इन क्षेत्रों में राजनांदगांव का मोहला-मानपुर, कांकेर लोकसभा का भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, केशकाल, कांकेर और महासमुंद लोकसभा अंतर्गत बिंद्रानवागढ़ के 9 बूथ शामिल हैं. हालांकि इन जगहों पर बूथ पर मौजूद लोग जो कि परिसर के अंदर हैंं वे मतदान कर सकेंगे. वहीं बची हुई जगहों पर शाम 6 बजे तक लोग वोट डाल सकेंगे.