T20 World Cup: इन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड टीम को घुटने टेकने पर किया मजबूर, भारत को फाइनल में पहुंचाने में निभाया अहम रोल…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-28T135102.673.jpg)
T20 World Cup: टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने 68 रनों से हरा दिया. अब खिताबी जंग में भारत की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होगी. इग्लैंड के खिलाफ भारत के 3 खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा, जिसकी बदौलत अंग्रेजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. तीनों खिलाड़ियों की वजह से भारत फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा है.
इसे भी पढ़ें- T20 World Cup: वर्ल्डकप में पूरी तरह से फेल रहे Virat Kohli, अब कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी…
बता दें कि टॉस जीतकर इंग्लैंड ने बॉलिंग करने का फैसला लिया. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही. टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट विराट कोहली के रूप में जल्दी गवां दिया. हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा ने टीम की जिम्मेदारी संभालते हुए 39 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनकी वजह से ही भारतीय टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-28T135102.673-1-1024x576.jpg)
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में अक्षर पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की. उनकी स्पिन के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाए. उन्होंने अपने चार ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. अक्षर ने जोस बटलर, मोईन अली और जॉनी बेयरस्टो को आउट किया. उन्होंने इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर की रीढ़ तोड़ और टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हुए. जब वह बल्लेबाजी करने आए तो 6 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक छक्का भी लगाया. शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.
मैच में अक्षर पटेल का कुलदीप यादव ने अच्छा साथ निभाया. उन्होंने बहुत ही कसी हुई गेंदबाजी की. वह काफी किफायती भी साबित हुए. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 19 रन देकर 3 विकेट झटके. इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त करने में कुलदीप ने अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को रन आउट भी किया.