Sports

T20 World Cup 2024: ‘लोगों ने मुझे इतना कुछ कहा, लेकिन हालात जवाब दे देते हैं’, जानिए चैंपियन बनने के बाद पांड्या ने क्यों कही ये बात…

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया. 29 (शनिवार) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इससे पहले उसने 2007 के सीजन में खिताब जीता था.

इसे भी पढ़ें- ये चैंपियन टीम है… 17 साल बाद टी-20 विश्वकप जीता भारत, अफ्रीका को 7 रन से रौंदकर जीती ट्रॉफी…

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की अहम भूमिका रही. हार्दिक ने फाइनल मुकाबले में गेंद से धांसू प्रदर्शन किया और तीन ओवर्स में 20 रन देकर तीन विकेट लिए. हार्दिक ने आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को 16 रन नहीं बनाने दिए. हार्दिक ने हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और कगिसो रबाडा के विकेट लिए.

हार्दिक पंड्या ने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘मैं गरिमा में विश्वास करता हूं. जो लोग मुझे एक प्रतिशत भी नहीं जानते, उन्होंने इतना कुछ कहा. लोगों ने बोला लेकिन कोई बात नहीं. मेरा हमेशा मानना है कि शब्दों से जवाब नहीं देना चाहिए, हालात जवाब दे देते हैं. खराब समय हमेशा नहीं रहता. गरिमा बनाये रखना जरूरी है, चाहे आप जीतें या हारें.’

हार्दिक ने आगे कहा, ‘प्रशंसकों और सभी को शालीनता से रहना सीखना होगा. हमें बेहतर आचरण रखना चाहिए. मुझे यकीन है कि अब वे ही लोग खुश होंगे. ईमानदारी से कहूं तो मुझे मजा आ रहा था. बहुत कम लोगों को ऐसे जिंदगी बदलने वाले मौके मिलते हैं. यह दांव उलटा भी पड़ सकता था लेकिन मैं आधा भरा गिलास देखता हूं, आधा खाली नहीं.’

हार्दिक कहते हैं, ‘मैं दबाव नहीं ले रहा था और अपनी स्किल पर भरोसा था. यह पल हमारी किस्मत में लिखा था. 2026 में काफी समय है. मैं रोहित और विराट के लिए बहुत खुश हूं. भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज जो इस जीत के हकदार थे. उनके साथ इस प्रारूप में खेलने में मजा आया. उनकी कमी खलेगी लेकिन इससे बेहतर विदाई नहीं हो सकती थी.’ रोहित शर्मा के टी20I से संन्यास लेने के बाद हार्दिक पंड्या को इस फॉर्मेट में भारत का अगला कप्तान बनाया जा सकता है. टी20 विश्व कप साल 2026 में भारत और श्रीलंका में खेला जाना है.

Show More

Related Articles

Back to top button