Sports

T-20 World Cup 2024: इंग्लैंड के खिलाफ Virat Kohli का गरजता है बल्ला, आंकड़ें देख रह जाएंगे हैरान…

T-20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खामोश है, जिसकी वजह से विराट कोहली (Virat Kohli) पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. क्रिकेट के जानकार और फैंस कोहली की आलोचना कर रहे हैं. अब भारतीय टीम की भिड़ंत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 27 जून को होने वाली है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बड़े मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलेगा, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में विराट का प्रदर्शन शानदार रहा है.

इंग्लैंड के खिलाफ बोलता है बल्ला

बता दें कि विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 4 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वे रोहित शर्मा और बाबर आजम के बाद तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने अब तक के अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड आता है.

अंग्रेजों के लिए खतरे की घंटी

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 23 मैचों की 22 पारियों में 49.63 के औसत से 794 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 142.55 का है. इस टीम के खिलाफ अभी तक कोहली 8 अर्धशतक जमा चुके हैं. इसके बाद अगर इंग्लैंड की बात करें तो इस टीम के खिलाफ कोहली ने 20 मैचों की इतनी ही पारियों में 39.94 के औसत से 639 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 135.67 का रहा है. अंग्रेजों के खिलाफ इस फॉर्मेट में उनके नाम 5 अर्धशतक दर्ज हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button