NationalPolitics

Sushil Modi passes away : नहीं रहे सुशील कुमार मोदी, आज होगा अंतिम संस्कार

Sushil Modi passes away. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है. 72 साल के सुशील मोदी कुछ समय से गले के कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने सोमवार देर शाम दिल्ली के AIIMS अस्पताल में आखरी सांस ली. उनके पार्थिव शरीर को आज विशेष विमान से पटना पहुंचाया जाएगा. फिर पटना एयरपोर्ट से उनके राजेंद्र नगर स्थित निजी आवास पर अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा. जहां से अंतिम यात्रा निकलेगी. जो कि बीजेपी कार्यालय, विधान परिषद होते हुए गुलबी घाट पहुंचेगी. जहां उनकी अंतिम क्रिया होगी.

उनके निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. देशभर के नेता उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हेंने श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है. बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है. आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.’

‘पीएम ने आगे लिखा है कि- वे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे. राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी. उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए. जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति!’

Show More

Related Articles

Back to top button