National

भयंकर..! आंधी ने छीन ली कई जिंदगियां : पेट्रोल पंप पर गिरा 100 फीट ऊंचा और 250 टन वजनी विशालकाय होर्डिंग, 14 लोगों की मौत, 74 घायल, देखिए VIDEO

मुंबई. घाटकोपर इलाके में सोमवार को एक भयंकर हादसा हो गया. मुंबई में चली तेज आंधी ने कई जिंदगियां छीन ली. यहां एक बड़ा होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिर गया. जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई. इतना ही नहीं इस भीषण हादसे में 74 लोगों के घायल होने की खबर है. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. इधर हादसे के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख की मदद की घोषणा की है. साथ ही सरकार ने घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश भी दिया है.

देखिए वीडियो-

सोमवार देर शाम मुंबई में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. जिसके कारण पंत नगर में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के किनारे एक पेट्रोल पंप के पास लगा विशालकाय होर्डिंग पंप पर ही गि गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 80 लोग दब गए. मौके पर पहुंची NDRF की टीम ने रेस्क्यू शुरु किया. क्रेन और गैस कटर मशीन की मदद से लोगों को बाहर निकाला गया. इस दुर्घटना में घायल 31 लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं कुछ का इलाज अभी चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप पर गिरने वाला बिल बोर्ड (होर्डिंग) 100 फीट ऊंचा और 250 टन से ज्यादा वजनी था. ये भी कहा जा रहा है कि ये होर्डिंग बिना परमिशन के लगा था. हादसे के बाद होर्डिंग मालिक भावेश भिड़े सहित अन्य लोगों पर पंत नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस ने ‘ईगो मीडिया’ के मालिक भावेश और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Show More

Related Articles

Back to top button