14 May Rashifal : इन जातकों को आज पैतृक धन संपत्ति मिलने का योग, इन लोगों की बढ़ सकती है इनकम

मेष- व्यापार में किए गए परिवर्तन कुछ लाभकारी सिद्ध होंगे. भूमि, भवन, वाहन आदि खरीदी बिक्री से जुड़े लोगों को निराशा हाथ लगेगी. धन का अभाव खटकता रहेगा. परिवार में बढ़े चढ़े खर्च आपको तनाव देंगे.
वृषभ- आज रुका हुआ धन मिलने के योग हैं. आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार होगा. आज रुका हुआ धन मिलने से धन आगम के स्रोत बढ़ेंगे. काफी दिन से रुके हुए कार्य बनने की संभावना रहेगी. संपत्ति के खरीदी बिक्री संबंधी मामलों में पूर्ण जांच पड़ताल करने के बाद ही कोई फैसला लें.
मिथुन- आज आप जो भी कार्य हाथ में लेंगे वह सफल हो जाएगा. व्यापार में अपेक्षा से ज्यादा स्रोतों से धन मिलेगा. प्रेम संबंधों में धन या कोई भेंट मिलेगी. घर में सुख सुविधा की वस्तुएं लेकर आएंगे. संतान को उनकी इच्छा अनुसार खरीदारी करने में सफल होंगे.
कर्क- पैतृक धन संपत्ति मिलने के योग है. व्यापार में धन की आमदनी तो बनी रहेगी. सट्टे आदि से बचें. भूमि, भवन संबंधी कार्य लोगों को अपेक्षित लाभ होगा. कोर्ट के किसी मुकदमे में विपक्ष के समझौते के प्रस्ताव को मानने से आपको लाभ होगा.
सिंह- आज नई गाड़ी खरीद सकते हैं. अपनी सामर्थ्य के अनुसार ही गाड़ी खरीदे. ज्यादा लोन लेकर न खरीदें. भविष्य में आपको तकलीफों का सामना करना पड़ेगा. किसी मित्र से मनचाहा उपहार मिलेगा.
कन्या- व्यवसाय के क्षेत्र में आय एवं व्यय में अधिक सावधानी बरतनी की आवश्यकता रहेगी. कार्य क्षेत्र में किसी विपरीत लिंग साथी से धन एवं उपहार मिल सकते हैं. किसी वरिष्ठ परिजन से कार्य क्षेत्र में सहयोग मिलेगा.
तुला- आर्थिक मामलों में नीतिगत रूप से निर्णय लेने पड़ सकते हैं. धन के बचत की ओर अधिक ध्यान दें. अनावश्यक खर्च बढ़ सकता है. आर्थिक क्षेत्र में पुराने आय स्रोतों पर अधिक ध्यान देना पड़ेगा. परिश्रम के अनुपात में धन की आमदनी कम होगी.
वृश्चिक- संपत्ति संबंधी कार्यों के लिए भाग दौड़ करनी पड़ सकती है. प्रेम संबंधों में धन ज्यादा उपयोगी होगा. परिवार में सुख सुविधा पर ध्यान ज्यादा रहेगा. भोग विलास के साधनों पर बैंक से जमा पूंजी धन निकालकर खर्च करेंगे. उधार धन देने से बचें.
धनु- कार्य बनने की कुछ संभावना हो सकती है. आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी. अचानक धन लाभ तथा धन खर्च होने की संभावना बन रही है. वाहन, मकान आदि संपत्ति खरीदने की योजना बनेगी.
मकर- जमा पूंजी और भौतिक सुख सुविधाओं के लिए यह समय उपयुक्त है. किसी शुभ मांगलिक कार्यों पर खर्च होने के प्रबल योग बनेंगे. उतार दिया गया धन वापस मिलेगा. व्यापारिक यात्रा सुखद एवं सफल रहेगी.
कुंभ- शेयर,लॉटरी, सट्टा आदि से यकायक धन लाभ होगा. जीवन साथी से मनपसंद उपहार प्राप्त होगा. धन के लेनदेन में सावधानी बरतें. शत्रु के कारण भी धन लाभ हो सकता है. पैतृक धन संपत्ति मिलने की बाधा दूर होगी.
मीन- भूमि, भवन ,वाहन संपत्ति खरीदने के लिए समय अधिक शुभ नहीं है. माता-पिता के साथ सामंजस्य बना रहेगा. सहयोग मिल सकता है. नौकरी में पदोन्नति के साथ आय बढ़ेगी.