पतंजलि विज्ञापन मामले में IMA को भी पड़ी फटकार, SC ने कहा- पतंजलि पर उंगली उठा रहे हो, जबकि चार उंगली आपकी तरफ उठ रही है, केंद्र सरकार पर भी दागे सवाल

पतंजलि विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव बाबा को फिर फटकार लगाई. पर इस बार पतंजलि के साथ-साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) भी लपेटे में आ गया. अदालत ने इस मामले को लेकर एसोसिएशन को भी जमकर फटकार लगाई. साथ ही अदालत ने केंद्र सरकार को भी तलब कर लिया.

मंगलवार को हुई सुनवाई में सर्वोच्च न्यायालय ने पतंजलि विज्ञापन से जुड़े अवमानना मामले में IMA को कहा कि पतंजलि पर अंगुली उठा रहे हो. जबकि चार अंगुलियां आप पर भी उठ रही हैं. अदालत ने कहा कि एलोपैथी डॉक्टर भी मंहगी और गैरजरूरी दवाओं का प्रचार करते हैं. आईएमए को अपनी तरफ भी देखना चाहिए. कोर्ट ने आगे कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से भी अनैतिक तौर तरीके अपनाए जाने की शिकायत मिल रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि ऐसे भी कई सारे उत्पादों के विज्ञापन देखने को मिलते हैं, जिनके इस्तेमाल से ना केवल छोटे बच्चों पर बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों तक पर बुरा प्रभाव पड़ता है. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में तो सभी राज्यों की लाइसेंसिग अथॉरिटीज को भी पार्टी बनाना चाहिए. सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को भी तलब कर लिया और कहा कि अब तक आपने बीते तीन सालों में कितने भ्रामक विज्ञापन पर कार्रवाई की है.