भारत के 5 लाख लोगों को नौकरी दे सकता है Apple, एंप्लॉएमेंट जनरेशन पर कंपनी का जोर

Apple Job Details India. भारत के युवाओं को एप्पल में काम करने का मौका मिलने वाला है. कंपनी यहां लाखों लोगों को रोजगार देने की योजना बना रही है. आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल अगले 3 साल में भारत में 5 लाख लोगों को नौकरी दे सकती है. जो कि विक्रेताओं और घटक आपूर्तिकर्ताओं के माध्यम से जनरेट होगी.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक वर्तमान में एप्पल के विक्रेता और आपूर्तिकर्ता भारत में 1.5 लाख लोगों को रोजगार देते हैं. इनमें एप्पल के दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट संचालित करने वाली कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे बड़ी जॉब जेनरेटर है. हालांकि Apple की ओर से इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है.
मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, एप्पल ने 2023 में पहली बार भारत में राजस्व सृजन के मामले में शीर्ष स्थान हासिल किया है. हालांकि बिक्री के मामले में सैमसंग एप्पल से आगे है.