Chhattisgarh

LOKSABHA ELECTION : दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज थम जाएगा प्रचार, तैयारी पूरी, संवेदनशील क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है. लिहाजा आज शाम से दूसरे चरण का प्रचार-प्रसार का दौर थम जाएगा. जिसके बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी भी मंगलवार से प्रदेश में हैं. उन्होंने कल जांजगीर-चांपा और महासमुंद लोकसभा में जनसभा की थी. वहीं आज वे अंबिकापुर में सभा को संबोधित करेंगे.

दूसरे चरण में प्रदेश की तीन लोकसभा सीट कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में मतदान होना है. तीनों सीटों पर कुल 41 प्रत्याशी एक दूसरे को टक्कर देंगे. इनमें 3 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.

विधानसभावार वोटिंग का समय

राजनांदगांव लोकसभा-

पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

वहीं मोहला-मानपुर विधानसभा में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे.

महासमुंद लोकसभा-

सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, राजिम, कुरूद और धमतरी विधानसभा में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.

वहीं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में 9 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केन्द्रों के लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा.

कांकेर लोकसभा-

सिहावा, संजारी बालोद, डौंडीलोहारा, गुण्डरदेही विधानसभा में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.

वहीं अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी.

पोलिंग पार्टियों को किया जाएगा रवाना

कांकेर और महासमुंद में दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदान दलों को आज हेलीकॉप्टर से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा. राजनांदगांव में भी कई मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को आज रवाना किया जाएगा. नक्सलियों के बंद के आह्वान की वजह से कुछ इलाकों में भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button