हे भगवान… ये कैसी मां है ? 4 साल के बेटे को मां ने पहले मन भर पीटा, फिर गला दबाकर कर दी हत्या, जानिए कत्ल की खौफनाक वजह
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-17T185455.979.jpg)
CRIME NEWS: एक दिल को झकोझोर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मां ने अपने 4 साल बेटे को पहले जमकर पीटा. जब इतने में भी मन नहीं भरा तो गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद पिता की शिकायत पर पुलिस ने कातिल मां को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले का है. यहां एक साल के बच्चे ने अपनी सौतेली मां से खाना मांगा तो वह नाराज हो गई. नाराजगी इतनी कि महिला ने पहले जी भरकर बच्चे की पिटाई की. जब इतने भी उसका मन नहीं भरा तो बच्चे का गला दबाकर जान ले ली.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-17T185455.979-1-1024x576.jpg)
वहीं मामले को लेकर मृतक के पिता अजय कुमार ने बताया कि पहली पत्नी सविता लगभग दो वर्ष पहले कहीं चली गई थी. सविता से मुझे दो पुत्र हैं. कृष्णा (8) और कान्हा (4). जिसकी देखभाल के लिए मैंने दूसरी शादी गुड़िया निवासी थाना रामपुर सतना से की थी. रविवार को चार साल के मासूम कान्हा को उसकी सौतेली मां गुड़िया ने पहले तो जमकर पीटा और इससे भी उसका मन नही भरा तो उसने उस मासूम की गला दबाकर हत्या कर डाली. इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.