आत्महत्या या कुछ और… जवान के बीवी ने फांसी लगाकर दी जान, मौत के पीछे का रहस्य खंगालने में जुटी खाकी
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-23T183003.529.jpg)
दुर्ग. जिले से आत्महत्या का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक जवान की पत्नी ने घर की बालकनी में फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. पूरी घटना सुपेला थाना क्षेत्र की है.
इसे भी पढ़ें- CG BREAKING: नक्सलियों ने की IED ब्लास्ट, 2 जवान शहीद, कई हुए घायल
बता दें कि बीएसएफ जवान भिलाई के इंदिरा नगर में किराए के मकान में रहता है. वह अपनी पत्नी पिंकी सिंह (28) के साथ दूसरे माले पर रहता था. शनिवार की रात करीब 11 बजे पिंकी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बालकनी के बाहर लटकता हुआ देखा गया। मोहल्ले के लोगों ने घर के अंदर मौजूद उसके पति संतोष सिंह को सूचना दी.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-23T183003.529-1-1024x576.jpg)
इसके बाद सूचना डायल-112 को फोन कर दी गई. जांच के दौरान सुपेला पुलिस ने पाया कि पिंकी ने अपने दुपट्टे को रेलिंग से बांधकर फांसी लगा ली है. लेकिन उसने फांसी कैसे लगाई होगी, यह सवाल अभी सुलझ नहीं पाया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. अगर मौत किसी और वजह से हुई है तो यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो जाएगा. पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है. मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो महिला के कमरे के नीचे का वीडियो दिख रहा है. ऊपर का वीडियो नहीं दिख रहा. फुटेज में महिला रेलिंग पर झूलती दिख रही है, लेकिन यह नहीं दिख रहा कि रेलिंग के ऊपर छत पर कोई था या नहीं.