National

घाटी में घमासानः आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 3 दहशतगर्द की मौत, 1 की तलाश जारी

ncounter in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस दौरान जवानों ने 3 आतंकी को ढेर कर दिया है. जानकारी के अनुसार, एक और आतंकी के छुपे होने की जानकारी है. सुरक्षाबल उसकी तलाश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘तुम्हारी बेटी मेरे साथ है’: BJP नेता ने दोस्तों के साथ मिलकर 13 साल की नाबालिग का किया रेप ! फिर जो किया…

बता दें कि डोडा के जंगल में बुधवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी. इसमें सुरक्षा बलों ने अबतक आतंकी मार गिराए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 11 और 12 जून को पहाड़ी जिले में हुए दोहरे आतंकवादी हमलों के बाद सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ पुलिस द्वारा गहन तलाशी और घेराबंदी अभियान के बीच सुबह करीब 9.50 बजे गंडोह क्षेत्र के बजाद गांव में गोलीबारी शुरू हुई.

11 जून को चत्तरगल्ला में एक जॉइंट जांच चौकी पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में 6 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे, जबकि अगले दिन गंडोह क्षेत्र के कोटा टॉप पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था. डबल अटैक के बाद सुरक्षाबलों ने अपने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिए और जिले में घुसपैठ कर एक्टिव 4 पाकिस्तानी आतंकवादियों पर 5-5 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया.

Show More

Related Articles

Back to top button