अब नए लुक में आया Samsung Galaxy S24 Ultra, कंपनी ने पेश किए नए कल ऑप्शन्स
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-89.jpg)
Samsung ने Galaxy S24 Ultra को नए कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. अब ये फोन सात कलर ऑप्शन में मिलेगा. इसे टाइटैनियम ग्रे, टाइटैनियम ब्लैक, टाइटैनियम वायलेट, टाइटैनियम ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा फोन के कॉन्फिग्रेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
गैलेक्सी S24 अल्ट्रा (Galaxy S24 Ultra) में गैलेक्सी के लिए स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म है जो एआई प्रोसेसिंग के लिए बेहतरीन एनपीयू सुधार देता है. गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 1.9 गुना बड़ा वेपर चैंबर है, जो डिवाइस की सतह के तापमान में सुधार करते हुए परफॉर्मेंस पावर को अधिकतम करता है. रे ट्रेसिंग बेहतर शैडो और रिफ्लेक्शन इफेक्ट के साथ जीवंत विजुअल देता है. गैलेक्सी S24 अल्ट्रा 2600 निट पीक ब्राइटनेस तक पहुंचता है, जो इसे अब तक का सबसे चमकीला गैलेक्सी स्मार्टफ़ोन बनाता है. गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पर कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर को बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए ऑप्टिकली बेहतर बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें : बजाज चेतक का सस्ता वेरिएंट लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
Samsung Galaxy S24 Ultra येलो कलर के साथ 3 कॉन्फिग्रेशन में अवेलेबल होगा. इस फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये है. वहीं 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 1,39,999 रुपये है. टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 1TB स्टोरेज 1,59,999 रुपये में आता है. इस फोन को आप Flipkart और सैमसंग की आधिकारिक स्टोर से खरीद सकते हैं.