साय सरकार का सिस्टम फेल ! मंत्री टंकराम के क्षेत्र में दिन दहाड़े बंदूक की नोंक पर 20 लाख की लूट, खाक छान रहा है पुलिसिया सिस्टम

बलौदाबाजार. जिले से बड़ी वारदात सामने आई है. जहां बंदूक की नोंक पर दिन दहाड़े 20 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद साय सरकार के ‘सुशासन सरकार’ के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. साथ ही पुलिसिया सिस्टम भी सवालों के घेरे में है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक, कई शराब दुकानों से शराब मैनेजर शराब का पैसा लेकर कटगी शराब दुकान पहुंचे थे. उसी समय घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद लोगों को कहना है कि मंत्री टंकराम के क्षेत्र में जब इस तरह की घटनाओं के बदमाश अंजाम देने में झिझक नहीं रहे तो बड़ी बात है.
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ नकाबपोश बदमाश बाइक में सवार होकर पहुंचे थे. जहां बदमाशों ने पैसे से भरे बैग को मैनेजर से छीनने की कोशिश की. जब मैनेजर से बैग नहीं छीन पाए तो बंदूक दिखाकर बैग लेकर फरार हो गए.
कसडोल थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि घटना दोपहर 3 बजे की है. कटगी स्थित शराब दुकान मे आसपास के शराब दुकान से बिक्री के पैसे लेकर कर्मचारी आए थे. इसी बीच मोटरसाइकिल पर अज्ञात नकाबपोश आए और पिस्तौलनुमा हथियार दिखाकर नोटों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला जिसके बाद जिले के थानों सहित आसपास जिले के थानों में सूचित कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
देखें लूट का वीडियो-