24 की लड़ाई का बस्तर से आगाजः छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे राहुल गांधी, कवासी लखमा के लिए करेंगे चुनावी प्रचार

रायपुर. बस कुछ दिन और फिर लोकसभा उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद हो जाएगा. उससे पहले कांग्रेस और भाजपा ताबड़तोड़ प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. प्रदेश में 3 चरण में चुनाव होने हैं. पहले फेज में बस्तर सीट पर मतदान होगा. जहां से पूर्व मंत्री कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में हैं. लखमा को चुनाव में जीत और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बेहतर रिजल्ट दिलाने के लिए 13 अप्रैल को राहुल गांधी चुनावी दौरे पर रहेंगे. इतना ही नहीं राहुल गांधी के बाद कांग्रेस के कई बड़े नेता भी चुनावी दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे.

बता दें कि 13 अप्रैल को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. बस्तर पहुंचकर राहुल गांधी कवासी लखमा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. राहुल गांधी के बाद प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. जहां वे अलग-अलग उम्मीदवारों के क्षेत्र में जाकर कांग्रेस का प्रचार-प्रसार करेंगे.
छत्तीसगढ़ में कब कहां होगा मतदान
बता दें कि लोकसभा के लिए 19 अप्रैल को बस्तर सीट पर पहले चरण का मतदान होना है. वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा में मतदान होगा. वहीं तीसरे चरण का चुनाव दुर्ग, रायपुर, जांजगीर -चांपा, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर सीट 7 मई को होगा.