RR vs GT IPL 2024: टाइटंस के सामने राजस्थान के रजवाड़ों की भिड़ंत, जानिए कौन किस पर पड़ सकता है भारी

RR vs GT IPL 2024: आईपीएल में राजस्थान और गुजरात टाइटंस के बीच 24वां मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान ने अब तक 4 मैच खेले हैं और चारों मैच जीतकर टेबल पर टॉप पर है. वहीं गुजरात टाइटंस अपने लास्ट 2 मुकाबले हार कर आ रही है. ऐसे में गुजरात इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी. वहीं राजस्थान भी इस मुकाबले में जीत दर्ज कर अपनी फार्म बरकरार रखना चाहेगी.

पिच रिपोर्ट
मैदान की बात की जाए तो यहां गेंदबाजों को पहली पारी में खासी मदद मिलती है. यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद साबित होता है. दूसरी पारी में ओस पड़ने की वजह से गेंदबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिससे बल्लेबाजों को बड़े शार्ट लगाने में आसानी होती है.
हेड टू हेड मुकाबले
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं. जिसमें गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी रहा है. गुजरात ने 5 में से 4 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं राजस्थान के हाथ एक ही जीत लगी है. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच होने वाली भिड़ंत रोमांचक रहने वाली है.
दोनों टीमों के संभावित-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शरथ बीआर (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल.