Chhattisgarh
Kumhari Bus Accident Update: बस हादसे में घायल लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे CM साय, कहा- जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा होगी कठोर कार्रवाई

रायपुर. राजधानी से सटे कुम्हारी में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ था. जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था. घटना के बाद सीएम साय ने दुख जताया था. इतना ही नहीं सीएम साय आज घायलों से मिलने एम्स पहुंचे थे, जहां उन्होंने मुलाकात कर सभी का हाल-चाल जाना. साथ ही डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं.
मामले को लेकर सीएम साय ने कहा, प्रशासन की पूरी टीम बेहतर इलाज करने में जुटी हुई है. कंपनी ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा राशि के रूप में 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है. साथ ही मृतकों के परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी देने की बात भी कही है.

आगे सीएम साय ने कहा, हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी. मामले की जांच की जाएगी. जांत के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.