कांग्रेस ने फिर उगला जहर ! लखमा का विवादित बयान, कहा- कवासी लखमा जीतेगा, नरेंद्र मोदी मरेगा, खेल खत्म… देखिए VIDEO

रायपुर. छत्तीसगढ़ में इन दिनों बयानबाजी का दौरा चल रहा है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का बयान पहले ही सुर्खियों में था. अब पूर्व मंत्री और बस्तर लोकसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार कवासी लखमा का बयान सामने आया है. लखमा वैसे भी अपने बयानों को लेकर आए दिन सुर्खियां बटोरते रहते हैं. उनका बयान हमेशा चर्चा में रहता है. इस बीच अब उन्होंने एक चौपाल को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री को लेकर विवादित बयान दे दिया.

दरअसल, बस्तर में एक चौपाल में कवासी लखमा ने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर दी. लखमा स्थानीय गोंडी भाषा में कह रहे हैं लखमा जिडीतोर, नरेंद्र मोदी ढोलतोर. यानी कवासी लखमा जीतेगा, नरेंद्र मोदी मरेगा, खेल खत्म, राम-राम.
इसे लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने X के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस पार्टी ने फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगला. बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा गोंडी बोली में ईवीएम में वोटिंग का तरीका समझाते कह रहे हैं लखमा जिडीतोर, नरेंद्र मोदी ढोलतोर (कवासी लखमा जीतेगा, नरेंद्र मोदी मरेगा).