हिंसा के बाद अपने पुराने स्वरूप में लौटा संयुक्त जिला कार्यालय, 24 घंटे लगातार काम के बाद वापस पहले जैसी हुई इमारत
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/BeFunky-design-14-1.jpg)
रायपुर. पिछले दिनों बलौदाबाजार में हुई घटना से संयुक्त जिला कार्यालय को भारी नुकसान पहुंचा था. इस क्षति को पूर्ण करते हुए आज रेस्टोरेशन कार्य आज पूरा हो गया है. संयुक्त जिला कार्यालय का भवन अब अपने पुराने स्वरूप में लौट आया है. कलेक्टर दीपक सोनी ने इस पर व्यापक रणनीति बनाकर इस कार्य को अंजाम दिया है. जिसके तहत लोक निर्माण विभाग ने 24 घंटे काम कर इसे पूरा किया है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-93-1024x577.jpg)
इसे भी पढ़ें : बलौदाबाजार हिंसा : भीम आर्मी क्रांतिवीर का संस्थापक किशोर नवरंगे गिरफ्तार, हिंसा भड़काने को लेकर तलाश में थी पुलिस
इसके साथ ही परिसर की सफाई सहित क्षति ग्रस्त जिला पंचायत कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में भी शत प्रतिशत रेस्टोरेशन कार्य पूर्ण कर लिया गया है. रेस्टोरेशन के कार्य पूर्ण होने से कार्यालय में अलग सी चमक दिखाई दे रही है. रेस्टोरेशन कार्य के तहत निर्माण कार्य, पैराफिट, जली हुई एपीसी बोर्ड को हटाना, नया रेलिंग लगाना, पुट्टी के संग रंग रोगन, सीसीटीवी, ब्रांडबैंड, कांच बदलना, एसी, पंखे लगाना, लाइटिंग, जैसे अन्य महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-94-1024x541.jpg)
इसे भी पढ़ें : बलौदाबाजार हिंसा : एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ध्वजखंभ पर लगाई थी सफेद ध्वजा, CCTV फुटेज से की गई पहचान
बता दें कि 10 जून को बलौदाबाजार में भयानक हिंसक घटना हुई थी. इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी थी. उपद्रवियों ने कलेक्ट्रे बिल्डिंग को भी नहीं छोड़ा. आग कलेक्ट्रेट बिल्डिंग तक पहुंच गई थी. जिससे अंदर रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज खाक हो गए. घटना के कुछ घंटों पहले ही उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मामले की न्यायिक जांच की घोषणा की थी. लेकिन इस हिंसक घटना को पूरे तैयारी के साथ बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने अंजाम दिया था. फिलहाल इस मामले में न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है. जिसकी अध्यक्षता छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस सीबी बाजपेयी कर रहे हैं.