कोयला घोटाला : EOW ने मामले से जुड़े कलेक्शन एजेंट्स को स्पेशल कोर्ट में किया पेश, 28 जून तक बढ़ी रिमांड
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-87.jpg)
रायपुर. 570 करोड़ रुपये के कोयला घोटाला मामले में गिरफ्तार 5 कलेक्शन एजेंट्स को EOW ने शनिवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया. अदालत ने इस मामले में सुनवाई करने के बाद मुईनुद्दीन कुरैशी और रोशन सिंह की रिमांड 7 दिन तक बढ़ा दी है. अब दोनों आरोपी 28 जून तक रिमांड में रहेंगे. साथ ही पारेख कुमार कुर्रे, राहुल कुमार सिंह और मोंटू उर्फ वीरेंद्र कुमार जायसवाल को 1 जुलाई तक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-87-1024x576.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपियों ने ईओड्ब्लू की पूछताछ में कोल स्कैम सिंडिकेट से जुड़े और भी लोगों की जानकारी दी है. लिहाजा इस मामले से जुड़े अन्य लोगों पर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है.
जानकारी के मुताबिक EOW ने 18 जून को कोयला घोटाला मामले में मोइनुद्दीन कुरैशी, रोशन कुमार सिंह, पारेख कुमार कुर्रे, राहुल कुमार सिंह और मोंटू उर्फ वीरेंद्र कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया था. EOW ने 5 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था.. इन पांचो आरोपियों पर सूर्यकांत तिवारी के साथ मिलकर 25 रुपये लेवी वसूली का आरोप है. आरोपी है कि ये आरोपी कोयला लेवी के पैसों को इकट्ठा कर उसे सिंडिकेट से जुड़े लोगों और अधिकारियों तक पहुंचाने का काम करते थे.