Chhattisgarh
CG BREAKING : संसद में सत्र के दौरान बेहोश हुई राज्यसभा सांसद फुलोदेवी नेताम
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-28T153036.502.jpg)
दिल्ली. छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम संसद में बेहोश हो गईं. बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत बिगड़ने से वे बेहोश हुई हैं. जानकारी के मुताबिक फुलोदेवी नेताम शुक्रवार को NEET Paper Leak को लेकर इंडिया अलांयस के विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुईं थी. इस बीच वे बेहोश हो गईं.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-28T153036.502-1024x576.jpg)
उनके बेहोश होने के बाद उन्हें आनन-फानन में एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल आगे की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.