
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो रैली रद्द कर दी. वे आज सतना और रांची में हुई INDIA की रैली में शामिल नहीं हुए. राहुल फिलहाल नई दिल्ली से बाहर भी नहीं जा रहे हैं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस बारे में जानकारी दी है.

दरअसल, राहुल गांधी बीमार हो गए हैं. इस वजह से वे सतना और रांची में होने वाली इंडिया की रैली में नहीं जा रहे हैं. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों जगहों पर शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे.
जयराम रमेश ने X पर लिखा है कि राहुल गांधी आज सतना और रांची में चुनाव प्रचार के लिए पूरी तरह से तैयार थे, जहां INDIA की रैली हो रही है. लेकिन वह अचानक बीमार हो गए हैं और फिलहाल नई दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अवश्य सतना में जनसभा को संबोधित करने के बाद रांची की रैली में शामिल होंगे.