NationalPolitics

Loksabha Election 2024: इंडिया गठबंधन की रैली से गायब रहे राहुल गांधी, जानिए आखिर क्या है इसके पीछे की वजह…

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए लगातार सियासी दल चुनावी सभा कर रहे हैं. इस बीच जानकारी आ रही है कि राहुल गांधी झारखंड में होने वाली इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली में शामिल नहीं हुए. इतना ही नहीं इसके अलावा राहुल गांधी ने अपनी 2 और रैलियां रद्द की है.

जानकारी के अनुसार, इस रैली में इंडिया गठबंधन के 14 दल के नेता शामिल हुए. इस रैली में झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी, दीपांकर भट्टाचार्य, पंजाब के सीएम भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और आप सांसद संजय सिंह पहुंचे.

वहीं रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के शामिल न होने के पीछे की वजह तबियत खराब होना बताया जा रहा है. जिसकी जानकारी कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. जयराम ने जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी की अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से वे रैली में शामिल होने नहीं पहुंच पाएंगे.

जयराम रमेश ने लिखा, ‘राहुल गांधी को रविवार को सतना और रांची में कैंपेनिंग करनी थी, जहां इंडिया गठबंधन की रैली होनी है. लेकिन तबीयत बिगड़ने की वजह से वह नहीं जा पाएंगे.’ लेकिन उन्होंने कहा कि कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे सतना और रांची में सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button