Redmi 13 5G : भारतीय बाजार में अगले महीने आने वाला है ये न्यू बजट स्मार्टफोन, जानिए इसकी खासियत

Redmi 13 5G. Redmi जल्द ही भारत में अपना नया बजट फोन लॉन्च करने जा रही है. अगले महीने Redmi 13 5G भारतीय बाजार में आ जाएगा. कंपनी ने हैंडसेट की लॉन्च डेट के साथ इसके डिजाइन, कलर ऑप्शन और कई फीचर्स का खुलासा कर दिया है. इसे Redmi 12 5G का सक्सेसर माना जा रहा है, जिसे अगस्त 2023 में Redmi 12 4G के साथ भारत में लॉन्च किया गया था.

कंपनी इस हैंडसेट को 15 हजार रुपये के बजट में लॉन्च कर सकती है. देश में Redmi की यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि Redmi 13 5G को 9 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन के लिए Xiaomi की वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट लाइव हो गई है.
इसे भी पढ़ें : अब नए लुक में आया Samsung Galaxy S24 Ultra, कंपनी ने पेश किए नए कल ऑप्शन्स
इस स्मार्टफोन को पहले कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है. फोन में 6.79 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिल सकता है. यह बजट स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. इस फोन में 108MP का मेन कैमरा मिल सकता है. साथ ही, यह 5,030mAh की बैटरी और 33W USB Type C चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा.