NationalPolitics

… तो हो गया फैसलाः इस लोकसभा सीट से सांसद रहेंगे Rahul Gandhi, जानिए जो सीट छोड़ रहे उसका कांग्रेस ने क्या निकाला हल…

Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 2 सीट वायनाड और रायबरेली से चुनाव लड़ा था. दोनों जगह से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बड़ी जीत हासिल की है. राहुल गांधी दोनों सीटों पर सासंद नहीं रह सकते हैं. ऐसे में राहुल गांधी ने एक सीट छोड़ने का फैसला ले लिया है. वहीं कांग्रेस ने उस सीट का हल भी ढूंढ लिया है, जिसे राहुल गांधी छोड़ने जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- पिता नहीं पापी है ये ! मामूली सी बात पर बाप ने 2 साल की बच्ची को नहर में फेंका, पूरी घटना जानकर दहल उठेगा दिल…

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पार्टी के तमाम बड़े नेताओं की एक बैठक हुई. इस बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और के सी वेणुगोपाल भी शामिल हुए. काफी देर तक ये बैठक चली, जिसमें आखिरकार इस पर निर्णय लिया गया कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से सांसद होंगे.

इसे भी पढ़ें- मुकर गए मंत्री ! प्रत्याशी के चुनाव हारने पर कही थी इस्तीफा देने की बात, अब पलट गए, कह रहे- “मौनं स्वीकृति लक्षणम्”

बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जी दो जगह से चुनकर आए हैं. ऐसे में उन्हें एक सीट छोड़नी पड़ेगी. पार्टी ने तय किया है कि उन्हें रायबरेली की सीट रखनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने वायनाड सीट को लेकर कहा कि वायनाड से प्रियंका जी को चुनाव लड़ना चाहिए. वहीं पार्टी के इस फैसले के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मेरा रायबरेली और वायनाड दोनों जगहों से इमोशनल कनेक्शन है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन मैं भी समय-समय पर वायनाड जाऊंगा, जो वायदे किए वो पूरे करेंगे.

इसे भी पढ़ें- T20 World Cup: Virat Kohli का टीम इंडिया से कटेगा पत्ता ? खराब फार्म को लेकर बैटिंग कोच ने कही बड़ी बात…

वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि “मैं बहुत खुश हूं कि मैं वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने जा रही हूं. मैं वायनाड को इनकी (राहुल गांधी) कमी महसूस नहीं होने दूंगी. रायबरेली के साथ तो हमारा 20 साल पुराना रिश्ता है और हमने वहां के लिए काम किया है तो वो रिश्ता तो टूट नहीं सकता है. हम दोनों रायबरेली में भी मौजूद होंगे और वायनाड में भी. राहुल गांधी ने कहा कि दोनों सीटों को दो-दो सांसद मिल रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button