…’गरीब लोगों के लिए कुछ नहीं बचेगाः BJP और RSS के नेता कर रहे संविधान खत्म करने की कोशिश’, राहुल गांधी का मोदी पर हमला

बिलासपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार को दौर जारी है. इसी कड़ी में राहुल गांधी बिलासपुर लोकसभा के सकरी स्थित सिंचाई कॉलोनी मैदान में आयोजित आमसभा में लोगों को संबोधित करने पहुंचे. जहां उन्होंमने भाजपा और मोदी को आड़े हाथ लेते हुए जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा, ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने का, गरीबों के हक को बचाने का है. पहले मोदी 400 पार बोलते थे और अब 150 पार नहीं बोल रहे.
आगे राहुल गांधी ने कहा, भाजपा और आरएसएस के नेता संविधान को खत्म करने की कोशिश करने में लगे हुए हैं. वहीं कांग्रेस संविधान को बचाने में लगी हुई है. ये चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है. बीजेपी के नेता कहते हैं, रिजर्वेशन खत्म कर देंगे. संविधान के बिना गरीब लोगों के लिए कुछ नहीं बचेगा.

आगे राहुल गांदी ने कहा, बीजेपी के नेता चाहते है कि इस देश में 20 से 25 लोग ही राज करें. बीजेपी सरकार पब्लिक सेक्टर यूनिट को प्राइवेट बना रही है. पब्लिक सेक्टर में दलित, आदिवासी, पिछड़ों को जगह नहीं मिलती. इनकी विचारधारा गांधी, नेहरू, अम्बेडकर की नहीं है, इनकी विचारधारा अडानी-अम्बानी जैसे लोगों को जल, जंगल और जमीन देने की है.