Char Dham Yatra 2024 : इस दिन से शुरु हो रही चार धाम यात्रा, जल्द करा लें रजिस्ट्रेशन, यहां जानें सारी जानकारी

सनातन धर्म में चार धाम यात्रा का बहुत महत्व है. ये चारों धाम साल में सिर्फ 6 महीने के लिए खुलते हैं. जिसका लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. हर कोई चाहता है कि जीवन में एक बार यहां जाएं और भगवान के दर्शन करें. इस साल चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) की शुरुआत अक्षय तृतीया यानी 10 मई से हो रही है. बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर स्थित टिहरी राजदरबार में जगतगुरु शंकराचार्य की उपस्थिति में कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई थी.

अगर आप भी चार धाम की यात्रा करना चाहते हैं तो इसके पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि यहां कैसे जा सकते हैं. यहां जाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा. आप भी जल्द अपना पंजीयन करा लीजिए क्योंकि मई तक इसका रजिस्ट्रेशन हो फुल हो चुका है. जिसे देखते हुए उत्तराखंड टूरिज्म डिपार्टमेंट ने रोजाना दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को सिमित कर दिया है. जिसमें बद्रीनाथ के लिए 20 हजार, केदारनाथ यात्रा के लिए 18 हजार, गंगोत्री के लिए 11 हजार और यमुनोत्री धाम के लिए 9 हजार अधिकतम श्रद्धालुओं के प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन की संख्या तय कर दी गई है.
ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
चारधाम यात्रा के लिए बायोमेट्रिक पंजीकरण करवाना सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन की जानकारी आप देहरादून स्मार्ट पोर्टल से ले सकते हैं. वहीं registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसमें आपको नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस जैसी जरूरी डिटेल देनी होंगी. यात्रा के दौरान अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे जरूरी दस्तावेज जरुर रखें.