CG BREAKING : ईडी का कसता शिकंजा, फिर बढ़ी टुटेजा की रिमांड, 4 मई तक जेल में बंद रहेंगे पूर्व IAS

रायपुर. शराब घोटाला मामले में आरोपी पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा की रिमांड फिर बढ़ा दी गई है. कोर्ट ने 6 दिन के लिए टुटेजा की रिमांड बढ़ा दी है. अब 4 मई को फिर से टुटेजा पेश होनी है.

बता दें कि 22 अप्रैल (सोमवार) को एक दिन की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद डिस्ट्रिक जज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए सुनवाई कर अनिल टुटेजा को 2 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था. इससे पहले ईडी ने अनिल टुटेजा और उसके बेटे यश टुटेजा को गिरफ्तार किया था.
रातभर हुई पूछताछ के बाद निदेशालय ने यश को सुबह छोड़ दिया था. वहीं ईडी ने कोर्ट में अनिल टुटेजा को पेश कर 14 दिन की रिमांड मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने ईडी और अनिल टुटेजा के पक्ष सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए एक दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था. वहीं 24 अप्रैल को हुई पिछली पेशी में कोर्ट ने उन्हें 4 दिन की रिमांड में भेजा था.