NationalPolitics

‘NDA के पहले 15 दिन… भीषण ट्रेन हादसा, NEET घोटाला, दूध, दाल, गैस महंगा, पर नरेंद्र मोदी अपनी सरकार बचाने में व्यस्त’, Rahul Gandhi का हमला

Rahul Gandhi Attack on PM Modi: 18वीं लोकसभा का विशेष सत्र सोमवार को शुरू हो गया है. जहां राहुल गांधी ने पीएमम मोदी पर संविधान पर हमला करने का आरोप लगाया और संसद के अंदर शपथ के दौरान संविधान की प्रतियां दिखाई. इसके साथ ही राहुल गांधी ने दावा किया कि पीएम मोदी ‘मनोवैज्ञानिक रूप से बैकफुट पर हैं’ और अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं.

इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi Resigns: राहुल गांधी ने दिया इस्तीफा, प्रोटेम स्पीकर ने किया मंजूर, जानिए किस सीट से किया है रिजाइन

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर पोस्ट करते हुए कहा कि NDA के पहले 15 दिन! 1. भीषण ट्रेन दुर्घटना 2. कश्मीर में आतंकवादी हमले 3. ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा 4. NEET घोटाला 5. NEET PG निरस्त 6. UGC NET का पेपर लीक 7. दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे 8. आग से धधकते जंगल 9. जल संकट 10. हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें Psychologically backfoot पर नरेंद्र मोदी बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं.

आगे राहुल गांधी ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमारे लिए acceptable नहीं है और ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे. INDIA का मज़बूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज़ उठाएगा और प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा.

Show More

Related Articles

Back to top button